15 मिनट में बिक गए केदारनाथ यात्रा के 39 हजार हेली टिकट, स्लॉट फुल

Heli service ticket booking has started for the Chardham Yatra of Uttarakhand
Spread the love

Char Dham Yatra:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए हेली टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। यात्रा को लेकर लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी बात ये है कि कल केदारनाथ यात्रा के लिए हेली टिकटों की बिक्री शुरू हुई। वेबसाइट पर 15 मिनट के भीतर ही मई महीने के लिए 39 हजार टिकट बिक गए थे। उसी के साथ ही बुकिंग भी फुल हो गई थी। हेली सेवा की बुकिंग मंगलवार सुबह 12 बजे खुलने के मात्र 15 मिनट के भीतर ही पूरे माह के स्लॉट फुल हो गए। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर मई के 38,850 टिकट बुक हुए। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल से होगा। 30 अप्रैल को पहले यमुनोत्री और फिर गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। उसके बाद दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे। धाम के लिए यूकाडा और आईआरसीटीसी वेबसाइट www.heliyatra.irctc. co.in के जरिए हेली सेवा की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके तहत मई महीने के लिए कल बुकिंग स्लॉट खुलने के 15 मिनट के भीतर ही सभी टिकटें बिक गईं। टिकट बुक कराने को लेकर मची मारामारी के चलते साइट पर लोड बढ़ गया। चारधाम के लिए हेलीसेवा बुकिंग स्लॉट 15 मिनट के भीतर ही फुल होने के बाद टिकटों के लिए मारामारी शुरू हो गई थी। इसी का फायदा उठाते हुए ठग भी सक्रिय हो गए हैं। मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर ठग गिरोह लोगों से हेली सेवा के नाम पर धोखाधड़ी करने लगा है। गिरोह के सदस्य लोगों को हेली सेवा बुकिंग का झांसा देकर रुपये ऐंठ रहे हैं। गिरोह के सदस्य 25 हजार रुपये में मई में किसी भी दिन केदारनाथ धाम दर्शन कराने का झांसा दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया 20 अप्रैल तक होगी पूरी, जानें नया अपडेट


Spread the love