उत्तराखंड में 13 आईएएस सहित 26 अफसरों के तबादले, आईजी कुमाऊं भी बदले
Big Administrative Reshuffle:धामी सरकार ने रातोंरात उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने देर रात 13 आईएएस, पांच आईपीएस सहित 26 अफसरों के तबादले किए हैं। आईजी कुमाऊं रहे योगेंद्र रावत को मुख्यालय में कार्मिक की जिम्मेदारी सौंपी है।

Big Administrative Reshuffle:उत्तराखंड में सरकार ने देर रात 26 अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें 13 आईएएस भी शामिल हैं। आईएएस युगल किशोर पंत को सचिव धर्मस्व एवं संस्कृति के साथ भाषा और सोनिका को पुराने दायित्वों के साथ अपर सचिव नागरिक उड्डयन, विनीत कुमार से अपर सचिव नियोजन वापस लिया गया है। रीना जोशी को सीईओ राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आनंद श्रीवास्तव से स्वास्थ्य विभाग और सीईओ राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का प्रभार वापस लेकर अपर सचिव कृषि व कृषक कल्याण, मनुज गोयल से ग्राम्य विकास, कृषि व कृषक कल्याण वापस लेकर उन्हें अपर सचिव सैनिक कल्याण एवं उच्च शिक्षा बनाया गया है। हिमांशु खुराना को अपर सचिव वित्त और अभिषेक रुहेला को अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। नितिका खंडेलवाल से ग्राम्य विकास एवं निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी वापस लेकर उन्हें अपर सचिव सूचना, सुराज एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी के साथ ही प्रबंध निदेशक हिल्ट्रान बनाया गया है। वहीं, अनुराधा पाल को पुराने विभागों के साथ एपीडी, आईएलएसपी तथा परियोजना निदेशक यूजीवीएसआरईएपी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इसके अलावा पीसीएस के प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टरों के जनपद प्रशिक्षण संबंधी सात फरवरी के आदेश में शासन ने परिवर्तन किया है। सोमवार को कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग की ओर से जारी संशोधित आदेश के अनुसार, आशीष जोशी को नैनीताल से पिथौरागढ़, वैभव कंडवाल को पिथौरागढ़ से उत्तरकाशी, पंकज भट्ट को टिहरी से चमोली, अनिल रावत को देहरादून से बागेश्वर, अल्केश नौडियाल को हरिद्वार से चंपावत, याक्षी अरोड़ा को अल्मोड़ा से रुद्रप्रयाग, कृष्णा त्रिपाठी को पौड़ी से रुद्रप्रयाग, सौम्या गर्ब्याल को ऊधमसिंह नगर से टिहरी भेजा गया है। अंकित राज चमोली में ही प्रशिक्षु पीसीएस रहेंगे।
रिद्धिम बनीं आईजी कुमाऊं
उत्तराखंड में सरकार ने पुलिस विभाग में भी बड़ा फेरबदल किया है। रिद्धिम अग्रवाल से विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें आईजी कुमाऊं की नियुक्त किया है। वहीं, आईजी कुमाऊं रहे योगेंद्र सिंह रावत अब मुख्यालय में कार्मिक का प्रभार संभालेंगे। सचिव गृह शैलेश बगौली की ओर से देर रात किए गए तबादला आदेश के अनुसार निदेशक यातायात अरुण मोहन जोशी को एसडीआरएफ की जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक ये जिम्मेदारी रिद्धिम देख रही थीं। आईजी कार्मिक रहे अन्नत शंकर ताकवाले अब ट्रेनिंग का कार्यभार संभालेंगे। आईजी एनएस नपल्च्याल से सीआईडी से हटाकर निदेशक यातायात का कार्यभार सौंपा गया है। सुरजीत सिंह पंवार अब पीएसी के स्थान पर एटीसी हरिद्वार में एएसपी की जिम्मेदारी संभालेंगे। एएसपी जगदीश चंद अब एएसपी नैनीताल होंगे। वहीं लोकजीत सिंह को देहरादून एसपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़ें- धामी कैबिनेट में 23 मार्च तक बड़े बदलाव के आसार, स्पीकर की कुर्सी भी खतरे में!
निधि यादव को अपर सचिव की जिम्मेदारी
उत्तराखंड में गौरव कुमार से अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी वापस लिया गया है। उन्हें निदेशक शहरी विकास बनाया गया है। वरुण चौधरी को नगर आयुक्त हरिद्वार के पद से हटाकर अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग और नंदन कुमार से सीडीओ चमोली की जिम्मेदारी वापस लेकर उन्हें नगर आयुक्त हरिद्वार बनाया गया है। पीसीएस निधि यादव को अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इसके अलावा सचिवालय सेवा के महावीर सिंह चौहान को पुराने विभागों के साथ अपर सचिव सामान्य प्रशासन प्रोटोकाल और श्याम सिंह अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग की नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें-आज पूरे उत्तराखंड में येलो अलर्ट, बारिश और ओलावृष्टि से मच सकती है आफत