कैबिनेट में 22 प्रस्ताव पास, बिजली उपभोक्ताओं को लेकर ये बड़ा फैसला

22 proposals passed in CM Dhami cabinet today
Spread the love

उत्तराखंड सचिवालय में आज हुई कैबिनेट बैठक में तमाम बड़े फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक में बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी  का औपचारिक अनुमोदन कैबिनेट से मिल गया है। इसके साथ ही कुछ सख्ती भी बढ़ाई गई। कई लोग परिवार के अलग-अलग नाम पर कनेक्शन ले रहे हैं। बैठक में तय हुआ कि यदि ऐसा मामला पकड़ में आता है तो  संबंधित से दोगुना सब्सिडी का जुर्माना वसूला जाएगा। जिलाधिकारी उच्च हिमालयी क्षेत्रों का नोटिफिकेशन जारी करेंगे। इसके अलावा उत्तराखंड आवास नीति को भी आज कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है। आज हुई बैठक में कुल 22 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है।

ये महत्वपूर्ण प्रस्ताव हुए पास

ईडब्ल्यूएस को 3 लाख वार्षिक आय की जगह 5 लाख किया गया 
एलआईजी के लिए 5-9 लाख सालाना आय जरूरी कर दी गई है
एलआईजी और लोअर मिडिल ग्रुप में भी आवास आवश्यकता पूरी करने को रियायतें प्रदान  की गई हैं
कैबिनेट मीटिंग में सेलिंग प्राइस तय किया गया
ईडब्ल्यूएस का आवास 9 लाख
एलआईजी का 14 लाख
एलएम आईजी के लिए 25 लाख होगा
स्टेट की सब्सिडी 1.5 लाख से 2 लाख की गई
स्टाम्प ड्यूटी आदि की छूट भी मिलेगी। प्रोजेक्ट बनने के बाद मिलेगा लाभ
बार्कली रो हाउसिंग का प्रोजेक्ट लगाने वालों के लिए पहली बार लाया गया है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के 11 जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट, ठंड से लोग परेशान


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *