दो गाड़ियों पर गिरी विशालकाय चट्टान:एक की मौत, पांच घायल
उत्तरकाशी-गंगोत्री हाईवे के पास डबरानी में अचानक चट्टान टूट गई। चट्टान टूटकर नीचे से गुजर रही दो गाड़ियों के ऊपर आ गिरी। चट्टान के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डबरानी के पास पहाड़ी में आग भी लगी है। हादसा वहीं पर हुआ जहां आग लगी…