उत्तराखंड में 160 डॉक्टर होंगे बर्खास्त, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Preparations have started to dismiss 160 doctors from service in Uttarakhand.
Spread the love

Government on action mode:उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों से लंबे समय से गायब चल रहे 160 डॉक्टर सेवा से बर्खास्त किए जाएंगे। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दरअसल, राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों में तैनात कई डॉक्टर लंबे समय से गायब चल रहे हैं। इससे मरीजों को तमाम कठिनाइयां सहनी पड़ रही हैं। इस संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने सभी जिलों के सीएमओ से ब्योरा मांगा था। रिपोर्ट में राज्य के विभिन्न जिलों में 160 डॉक्टरों के गायब होने की बात सामने आई थी। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने इन 160 डॉक्टरों को पद से बर्खास्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

पीजी के नाम पर चल रहे गायब

राज्य के सरकारी अस्पतालों में तैनात कई डॉक्टर लगातार पीजी कोर्स के नाम पर गायब हो रहे हैं। कोई बिना शासन की अनुमति के गायब है तो कई पीजी कोर्स पूरा होने के सालों बाद भी मूल तैनाती स्थल पर नहीं लौट रहे। कई डॉक्टर ऐसे भी हैं जो अधिक सेलरी के लालच में निजी अस्पतालों में काम कर रहे हैं। इस वजह से अस्पताल में डॉक्टर का पद तो भरा है लेकिन मरीजों के इलाज के लिए वास्तव में कोई डॉक्टर नहीं है। इस वजह से मरीजों को परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए अब विभाग की ओर से सख्त निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें-नकाबपोश ने रानीखेत में दिल्ली की युवती से किया रेप, अज्ञात पर केस दर्ज


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *