15 साल के छात्र ने अपने ही घर में करा दी 40 लाख की चोरी

SP reveals theft incident in Gopeshwar, Chamoli
Spread the love

ऑनलाइन गेमिंग और ट्रेडिंग की लत में पड़े एक छात्र ने अपने ही घर में 40 लाख रुपये से अधिक की चोरी करवा दी। ये वारदता उत्तराखंड के चमोली जिले के गोपेश्वर में घटी है। घटना के समय आरोपी छात्र देहरादून में था। दून में बैठे-बैठे वह वीडियो कॉल के जरिए दोस्तों को अपने ही घर के चप्पा-चप्पे से रूबरू करा रहा था।  शुक्रवार को एसपी सर्वेश पंवार ने मामले का खुलासा किया। एसपी सर्वेश पंवार के मुताबिक 31 अक्तूबर को एक महिला ने गोपेश्वर में मुकदमा दर्ज कराया था। महिला 29 अक्तूबर को बेटे और बेटी से मिलने देहरादून गई थी। उनकी बेटी देहरादून में पढ़ती है। नैनीताल के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाला बेटा दीवाली की छुट्टियों में बहन के पास आया हुआ था। 30 अक्तूबर को किराएदार ने घर का ताला टूटा होने की सूचना दी। इस पर वह गोपेश्वर पहुंची तो देखा की घर और उनकी सास के कमरे में बने स्टोर के लॉकर के ताले टूटे थे। लॉकर और अटैची में रखे गहने गायब थे। इनकी कीमत 35-40 लाख रुपये बताई गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो चोरी का ये खुलासा हुआ।

वीडियो कॉल से कराई चोरी

पुलिस ने सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो नाबालिगों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि महिला का बेटा ही घटना का मास्टरमांइड है। उसकी ने चोरी की साजिश रची थी। चोरी के समय वह वीडियो कॉल पर जुड़ा हुआ था। उसी ने गहनों तक पहुंचने में मदद की। पुलिस ने आरोपी को देहरादून से संरक्षण में ले लिया।

ये भी पढ़ें:- भैया दूज पर आज तीन महाशुभ योग, जानें कब करें तिलक-पूजन

चोरी का माल बरामद

पुलिस पूछताछ में आरोपी छात्र ने बताया कि वह लंबे समय से ऑनलाइन गेमिंग और ट्रेडिंग कर रहा था। साथ ही उसे महंगे शौक भी थे। इसके लिए उसने काफी लोगों से पैसे उधार लिए थे। इसी के चलते उसने अपने ही घर में चोरी की योजना को दोस्तों से अंजाम दिलवाया। पुलिस ने तीनों नाबालिगों से चोरी का माल बरामद कर लिया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *