15 साल के जोनाथन ने ओलंपिक पदक विजेता को हराकर रच दिया इतिहास
38वें राष्ट्रीय खेलों में कल बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। देहरादून में हुई 10 मीटर पिस्टल प्रतियागिता में कनार्टक के 15 वर्षीय जोनाथन एंथनी ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले सरबजोत सिंह सहित सात राष्ट्रीय खिलाड़ियों हराकर इतिहास रच दिया है। पेरिस ओलंपिक के पदकवीर सरबजोत सिंह राष्ट्रीय खेलों में चौथे स्थान पर रहे।

38वें राष्ट्रीय खेलों के निशानेबाजी में सोमवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। पुरुष वर्ग की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कनार्टक के 15 साल के जोनाथन एंथनी ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को हैरत में डाल दिया। जोनाथन एंथनी हाईस्कूल के छात्र हैं। जोनाथन ने ओलंपिक पदकधारी सरबजोत सिंह सहित सात नेशनल खिलाड़ियों को हराकर सोना जीत सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया। गोल्ड मेडल जीतकर बेहद खुश नजर आ रहे जोनाथन का कहना था स्पर्धा से पहले वह थोड़ा नर्वस हुए थे। खासकर तब जब ओलंपिक पदक विजेता सरबजोत उनके सामने आए। जोनाथन के मुताबिक, वह सरबजोत सिंह को हराकर खुश भी हैं और दुखी भी। खुशी इस बात की थी कि उन्होंने पेरिस ओलंपिक के पदक विजेता पछाड़ा है। जोनाथन की मां भी स्टेडियम में इस इतिहासिक पल की गवाह बनी।
सैन्य पृष्ट भूमि से हैं जोनाथन
पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले सरबजोत सिंह राष्ट्रीय खेलों में चौथे स्थान पर रहे, जोकि बड़ा उलटफेर था। गोल्ड जीतने वाले जोनाथन सरबजोत को वह अपनी प्रेरणा मानते हैं इसलिए उनकी हार से दुखी भी हैं। जोनाथन ने अपनी सफलता का श्रेय कोच को दिया। जोनाथन पिछले तीन साल से शूटिंग में हाथ आजमा रहे हैं। जोनाथन राष्ट्रीय खेलों से पहले खेलो इंडिया में जूनियर स्तर पर कांस्य पदक भी जीत चुके हैं। सैन्य पृष्ठभूमि से आने वाले जोनाथन का कहना था कि उन्होंने धैर्य, एकाग्रता और अनुशासन सेना से ही सीखा है।
ये भी पढ़ें- बाड़ेछीना में पलटा पेट्रोल टैंकर, हो रहा रिसाव, फायर ब्रिगेड तैनात
पंजाब की महक के नाम तीन रिकॉर्ड
भारोत्तोलन में पंजाब की महक शर्मा ने तीन नए रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने महिला वर्ग की 87 प्लस किलोग्राम श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। पुरुष वर्ग की 109 प्लस श्रेणी में सर्विसेज के लवप्रीत सिंह ने स्वर्ण, तमिलनाडु के एस रुद्रमयन ने रजत और उत्तराखंड के विवेक पांडेय ने कांस्य पदक जीता। देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में सोमवार को भारोत्तोलन के मुकाबले हुए। महिला वर्ग में महक ने अंतिम क्लीन एंड जर्क प्रयास में रिकॉर्ड तोड़ 141 किग्रा वजन उठाया, जो उनके पिछले सर्वश्रेष्ठ 140 किग्रा से बेहतर था। उन्होंने 106 किग्रा वजन उठाकर एक नया स्नैच रिकॉर्ड भी बनाया, जो उनके पिछले 105 किग्रा के रिकॉर्ड से बेहतर है।