
टुकड़े-टुकड़े कर शव लगा दिए थे ठिकाने:अस्पताल मालिक और ड्राइवर दोषी करार
अस्पताल में नर्स सहित उससे सहयोगी की खौफनाक हत्या के मामले में कोर्ट ने दो लोगों को दोषी करार दिया है। उत्तराखंड के यूएस नगर जिले के नानकमत्ता स्थित खकरा नाले की झाड़ियों में आठ सितंबर 2014 को दो-तीन थैलियों से मानव अंग बरामद हुए थे। इनमें एक महिला जबकि दूसरे पुरुष का शव शामिल…